भारतीय महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर को 12-0 से हराया, एशिया कप के सुपर-4 में जगह बनाई

विमेंस हॉकी एशिया कप में भारत ने सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है। टीम ने सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर को 12-0 से हरा दिया। विमेंस हॉकी एशिया कप चीन के हांगझोउ शहर में खेला जा रहा है। भारत की ओर से नवनीत कौर और मुमताज ने गोल की हैट्रिक लगाई। नेहा ने दो गोल दागे। जबकि लालरेम्सियामी, उदिता, शर्मिला और रुतुजा पिसल ने एक-एक गोल किए। भारतीय टीम 10 सितंबर को सुपर-4 के मुकाबले में पूल-ए की दूसरे स्थान की टीम से भिड़ेगी। मैच की शुरुआत से ही भारत हावी रहा। दूसरे ही मिनट में मुमताज ने गोल करके भारत का खाता खोला। इसके बाद 11वें मिनट में नेहा और 13वें मिनट में लालरेम्सियामी ने लगातार गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। चौथे गोल के रूप में 14वें मिनट में नवनीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया। दूसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा जारी रहा। नवनीत ने 20वें और 28वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसी बीच उदिता ने भी पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा। हाफ टाइम तक भारत 7-0 से आगे था।
तीसरे क्वार्टर में मुमताज ने 32वें और 39वें मिनट में दो गोल किए और अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। 38वें मिनट में नेहा ने भी अपना दूसरा गोल किया। शर्मिला ने 45वें मिनट में स्कोर 11-0 कर दिया। चौथे क्वार्टर में रुतुजा पिसल ने 53वें मिनट में गोल कर भारत को 11-0 की बढ़त दिला दी।