इंदौर : मोहर्रम जुलूस में ‘Free Palestine’ पोस्टर से मचा बवाल, हिंदू संगठनों ने की देशद्रोह की मांग

इंदौर : मध्यप्रदेश के महू कस्बे में मोहर्रम से पहले निकाले गए एक जुलूस में “फ्री फिलिस्तीन” के पोस्टर दिखने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. यह जुलूस महू के पत्ती बाजार क्षेत्र से होकर निकला, जहां कई स्थानों पर फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर लगे हुए दिखाई दिए. पोस्टरों पर “Free Palestine” जैसे नारे लिखे गए थे, जिसे लेकर स्थानीय लोगों और संगठनों में नाराजगी देखने को मिली.
जैसे ही यह मामला सामने आया, मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी पोस्टर हटा दिए. इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अन्य हिंदू संगठनों ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. संगठन के पदाधिकारियों ने इसे देश विरोधी गतिविधि बताते हुए कहा कि “ये लोग खाते भारत का हैं और समर्थन करते हैं दूसरे मुल्कों का.”
विहिप के नेताओं ने मांग की है कि यदि धार्मिक आयोजनों में इस तरह के राजनीतिक या अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को प्रचारित किया जाता है, तो ऐसे जुलूसों पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. उनका कहना है कि मोहर्रम जैसे धार्मिक अवसर को किसी भी विदेशी विवाद से जोड़ना न केवल अनुचित है, बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए भी खतरा है.विहिप और अन्य संगठनों ने आरोप लगाया कि यह “कट्टरपंथी सोच” है, जो देश को तोड़ने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जुलूस के आयोजकों और पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाए. संगठनों का कहना है कि “भारत में इस तरह के पोस्टरों की कोई जगह नहीं है. यहां भारत के झंडे और संविधान का सम्मान होना चाहिए, न कि विदेशी मुद्दों का प्रदर्शन.”
इस पूरे मामले पर महू पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच की जा रही है. धार्मिक आयोजनों में किसी भी तरह के भड़काऊ या गैर-संवैधानिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या सांप्रदायिक तनाव न पनपे.