कुर्सी पर बैठकर खेती करने पर ट्रोल हुईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कहा- “मैं चेयर पर बैठकर थरहा उखाड़ रही थी, रोपा नहीं… “

छत्तीसगढ़ : खेत में कुर्सी लगाकर थरहा उखाड़ती वायरल हुई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को लताड़ लगायी है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ टिप्पणी कर रहे लोगों को खुद पता नहीं है कि खेती आखिरी कैसे जाती है। दरअसल कल महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का फोटो वायरल हुआ था।
अब वायरल फोटो पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मैं किसान की बेटी हूं, कुर्सी में बैठकर थरहा उखाड़ने के काम पर जो लोग अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं, उनको पता ही नहीं है थरहा उखाड़ना और रोपा लगाने में क्या अंतर है। गलत कहां है सभी लोग कुर्सी में बैठे हैं, सुविधानुसार लोग बैठने की व्यवस्था करते हैं। पहले के जमाने भी ऐसा होता था कि लोग बैठने के लिए मचिया या अन्य चीजों का इस्तेमाल करते थे.
दरअसल मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने खेतों में काम करते अपना फोटो सोशल मीडिया अकाउंट से खुद पोस्ट किया है। सरगुजिहा भाषा में अपने पोस्ट में लक्ष्मी राजवाड़े ने लिखा है कि, आज सभी कामकाज की भीड़ से बाहर निकलकर खेत में पहुंची। धान का थरहा उखाड़ते समय लंबे समय बाद मिट्टी की सुगंध मिली। मंत्री ने पोस्ट में लिखा है कि, अब वह दिन याद आता है, जब हम लोग पूरे परिवार के साथ खेतों में उतरकर रोपा लगाते थे। धान सिर्फ फसल नहीं, हमारी अस्मिता है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का फोटो शेयर करते हुए तंज कसा है। कांग्रेस ने लिखा है कि, गांव की बूढ़ी अम्मा जब खेत में जाएगी, तो क्या कुर्सी और कैमरा के साथ रोपा लगाएगी।