‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स के मामले में आज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा से मुंबई पुलिस की पूछताछ जारी है। अपूर्वा अपना बयान दर्ज कराने के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंची हैं। इस मामले में आज असम पुलिस की एक टीम भी जांच के लिए मुंबई आई है। कहा जा रहा है कि दोनों यूट्यूबर्स रणवीर और समय से पूछताछ की जा सकती है। 10 फरवरी को असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस मामले को लेकर राज्य में FIR की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर- आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, रणवीर अलाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। इससे पहले यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ मुंबई में दो दिन में दूसरी FIR दर्ज की गई थी। यह कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस की साइबर ब्रांच ने की। रणवीर और समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक के शो में हिस्सा लिया था।
वहीं, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर बैन के लिए गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। एसोसिएशन ने कहा कि इस तरह के शो देश के युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं।
🚨🚨 Bigg Update ✊
देख रहे हो “अपूर्वा मखीजा” अब कैसे मुँह छिपाकर भागना पड़ रहा🔥
जल्द ही रणवीर इलाहाबादिया का बयान भी दर्ज होगा ✊
महिला आयोग 17 फरवरी को पूरी पैनल को तलब किया है
सब्र रखे, सारे विधर्मियो का नंबर आएगा
और देश का कानून सजा भी देगा pic.twitter.com/OJx8a4i0VG— Prof. Sudhanshu 🚩 (@ProfSudhaanshu) February 12, 2025
महिला आयोग ने भी अलाहबादिया, समय रैना और अन्य को समन भेजा है। सभी को 17 फरवरी को एनसीडब्ल्यू कार्यालय बुलाया गया है। इंदौर में भी रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ शिकायत की गई है। मुंबई के वर्सोवा में मंगलवार सुबह यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के घर 5 पुलिस अफसरों की टीम पहुंची थी। मुंबई पुलिस ने 10 फरवरी को शो के होस्ट समय रैना, रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा समेत शो के आयोजकों पर केस दर्ज किया था। नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) की मांग पर यूट्यूब ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवादित एपिसोड को हटा लिया था।