नीलामी में शामिल 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय सितारे हैं, वहीं 131 खिलाड़ी विदेशी हैं.इस नीलामी में अधिकतम 87 स्लॉट्स उपलब्ध हैं यानी इससे ज्यादा खिलाड़ी नहीं खरीदे जाएंगे. 87 खिलाड़ियों में अधिकतम 30 खिलाड़ी ही विदेशी हो सकते हैं. पहले 86 खिलाड़ियों का नाम बारी-बारी से ऑक्शन के लिए सामने लाए जाना है. फिर त्वरित नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी.
हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. हैरी ब्रूक का बेस प्राइस महज 1.5 करोड़ रुपये था. ब्रूक के लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली.
सबसे पहले केन विलियमसन के लिए बोली लगी है. विलियमस के लिए केवल गुजरात टाइटन्स ने बोली लगाई. यानी कि विलियमसन को गुजरात ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.