IPL 2024 का 59वां मुक़ाबला गुजरात टाइटंस (GT) और पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दुनिया में लाखों फैंस हैं। मैदान में जब धोनी बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो चारों ओर उनका ही नाम गूंजता है। ऐसे में गुजरात के खिलाफ जब धोनी बल्लेबाजी करने आए तो एक फैन सुरक्षा तोड़कर मैदान में घुस गया। चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान अंतिम ओवर में एक फैन महेंद्र सिंह धोनी के पास आ गया और उन्हें गले लगाने लगा। इसके बाद फैन ने पैर छुए।
तुरत सुरक्षा से जुड़े लोग मैदान में भागते हुए आए और उस फैन को पकड़ कर बाहर ले गए। इस फैन की हरकत के कारण मैच भी कुछ देर के लिए रुक गया।
गुजरात और चेन्नई के बीच मैच के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब धोनी का फैन उनसे मिलने के लिए मैदान मे कूद पड़ा. यह देखकर धोनी कुछ पल के लिए तो चौंक गए, फैन ने आखिरकार धोनी को पकड़ लिया और उन्हें सम्मान देने के लिए उनके पैर छूए और गले भी लगाया.#Dhoni #IPL2024 #Cricket pic.twitter.com/sxYIJV159j
— News 365 India (@news365_india) May 11, 2024