आर्मी चीफ जनरल बघेरी और चीफ कमांडर सलामी.. ईरान के दो सबसे बड़े मिलिट्री कमांडर्स को इजरायल ने अटैक में मारा

इजरायल के हमले में ईरान को तगड़ा झटका लगा है इजरायली अटैक में ईरानी सेना के दो बड़े मिलिट्री ऑफिसर मारे गए हैं इजरायल के हमले में ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल हुसैन बघेरी भी मारे गए हैं. इसके अलावा ईरान को दूसरा बड़ा नुकसान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ कमांडर हुसैन सलामी की मौत के रूप में हुआ है. इजरायल के ऑपरेशन राइडिंग लॉयन में ये दो बड़े नाम हैं जो मारे गए हैं इस हमले में ईरान रिवॉल्यूशनरी के जनरल घोलमाली रशीद भी मारे गए हैं. हालांकि इजरायल ने इस हमले में ईरानी सेना के कई दूसरे कमांडरों को मारने का दावा किया है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अब हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ, IRGC के कमांडर और ईरान के आपातकालीन कमांड के कमांडर सभी 200 से अधिक लड़ाकू विमानों द्वारा ईरान में किए गए इजरायली हमलों में मारे गए. इजरायल ने कहा कि ये वैसे लोग थे जिनके हाथ अंतरराष्ट्रीय खून से रंगे हैं.अगर इजरायली हमले में मारे गए ईरानी वैज्ञानिकों की बात करें तो अबतक तीन परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं. इनके नाम हैं डॉ फिरदायूं अब्बासी, डॉ मोहम्मद मेहदी तेहरानची और डॉ अब्दुल हामिद मिनोचहर.
ईरान ने इजरायली हमले में पुष्टि की है कि देश के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बघेरी तेहरान मारे गए हैं. जनरल बघेरी की मौत की पुष्टि ईरान के आधिकारिक प्रसारक प्रेस टीवी ने की. ईरान में चीफ ऑफ स्टाफ को सर्वोच्च रैंकिंग वाला सैन्य अधिकारी माना जाता है और वह ईरान की नियमित सेना (आर्टेश) और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के समन्वय और पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार होता है.