ईरान के शिया धर्मगुरु ने ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ जारी किया फतवा

ईरान और इजरायल के बीच भले ही सीजफायर होने के बाद हमले बंद हो गए हों, लेकिन दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार नहीं आया है इस बीच ईरान के एक शीर्ष शिया धर्मगुरु ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी किया है जिसमें उन्होंने दोनों नेताओं को अल्लाह का दुश्मन बताया गया है. इसके साथ ही उन्हें धमकी दी गई है कि अल्लाह के दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा. ईरान के शीर्ष शिया धर्म गुरु ग्रैंड अयातुल्ला नासर मकरम शिराजी ने फरमान जारी कर दुनिया भर के मुसलमानों से एकजुट होने का संदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने इस्लामिक गणतंत्र के नेतृत्व को धमकी देने की वजह से अमेरिकी और इजरायली नेताओं को नेस्तनाबूद करने का भी आह्वान किया. विदेशी मीडिया के मुताबिक, मकरम ने अपने आदेश में कहा कि, “कोई भी शख्स या सरकार जो नेता या मरजा (अल्लाह) को धमकी देता है, उसे ‘युद्ध सरदार’ या ‘मोहरेब’ माना जाता है.”

एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि, मोहरेब वह व्यक्ति होता है जो ईश्वर के खिलाफ युद्ध का एलान करता है. वहीं ईरान के कानून के हिसाब से मोहरेब के रूप में पहचाने जाने वाले लोगों को मृत्युदंड, सूली पर चढ़ाने, अंग विच्छेदन या निर्वासित कर दिया जाता है.

ईरान के शीर्ष शिया धर्म गुरु की ओर से जारी फतवे में कहा गया है कि, “किसी मुसलमान या इस्लामी राज्य ने दुश्मन का समर्थन किया तो वह हराम माना जाएगा. पूरी दुनिया के सभी मुसलमानों के लिए यह जरूरी है कि वे इन दुश्मनों को उनके शब्दों और गलतियों पर पछतावा कराएं.” इसके साथ ही फतवे में कहा गया है कि अगर कोई “मुसलमान जो अपने मुस्लिम कर्तव्य का पालन करता है. वह अपने अभियान में कठिनाई या परेशानी उठाता है तो उसे ईश्वर की राह में योद्धा के रूप में याद किया जाएगा.” इसके साथ ही इस फतवे में कहा गया है कि, ईरान के सुप्रीम लीडर को धमकी देने या उनकी हत्या की कोशिश करने वालों को अल्लाह के अजाब यानी प्रकोर का सामना करना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *