ईशा अंबानी ने बच्चों के साथ मनाया Christmas, गाया Jingle Bells
ईशा अंबानी को अक्सर शानदार डिजाइनर आउटफिट्स और लग्जरी एक्सेसरीज पहने देखा जाता है, लेकिन हाल ही में उन्होंने साबित कर दिया कि स्टाइलिश दिखने के लिए हेवी आउटफिट्स और जूलरी जरूरी नहीं होते. रिलायंस फाउंडेशन के एक खास इवेंट में ईशा बेहद सिंपल और कैजुअल लुक में नजर आईं और हर किसी का दिल जीत लिया. वह हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन के Education and Sports for All Day इवेंट में पहुंची थीं. इस इवेंट में 680 से ज्यादा बच्चे शामिल हुए थे. उन्होंने इवेंट में बच्चों के साथ मस्ती की और क्रिसमस सेलिब्रेट किया.
सामने आई तस्वीरों में ईशा बच्चों और सैंटा क्लॉज के साथ मुस्कुराते और मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने बच्चों के साथ ‘जिंगल बेल्स’ भी गाया. इस खास मौके के लिए ईशा ने बेहद सिंपल लुक कैरी किया. इवेंट के लिए उन्हें वाइट विक्टोरियन-स्टाइल टॉप पहने देखा गया, जो बेहद लाइट कॉटन फैब्रिक से बना था. टॉप में हाई रफल नेकलाइन, जो इसे स्टाइलिश लुक दे रही थी. इसके साथ ही उनके टॉप के शोल्डर पर लेस वाला डिजाइन था और इसकी पफ स्लीव्स भी ईशा के लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रही थी.
उन्होंने इस टॉप को ब्लू वॉश्ड मॉम-फिट जींस के साथ पेयर किया था, जो लुक को कैजुअल और कंफर्मटेबल बना रहा था. ईशा ने अपने लुक को सिंपल रखने के लिए मिनिमल जूलरी कैरी की.
उन्होंने वाइट स्नीकर्स पहने ताकि वह कंफर्टेबली बच्चों के साथ मस्ती कर पाएं. इसके साथ उन्होंने ब्राउन बेल्ट और स्टेटमेंट इयररिंग्स ने उनके आउटफिट में हल्का सा एलिगेंट टच जोड़ दिया.
