सीरिया में डिफेंस हेडक्वार्टर पर इजराइल की एयरस्ट्राइक, , शिया-सुन्नी लड़ाई में अब तक 250 मौत

इजराइल ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में सैन्य मुख्यालय पर हमला कर दिया। इजराइल ने हेडक्वार्टर पर 2 ड्रोन दागे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें लाइव शो के दौरान बमबारी होती दिख रही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वह जगह मिलिट्री हेडक्वार्टर ही है। दक्षिणी सीरिया के स्वेदा प्रांत में शिया ड्रूज और सुन्नी बेदोइन समुदाय के बीच बीते 4 दिनों से हिंसक लड़ाई चल रही है। इसमें 250 लोग मारे जा चुके हैं। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने चेतावनी दी थी कि सीरियाई सेना को देश के दक्षिणी हिस्से से हट जाना चाहिए। ऐसा नहीं होने तक इजराइली सेना हमले करते रहेगी। स्वेदा में चार दिनों तक चली लड़ाई के बाद मंगलवार को संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी, लेकिन इसके बावजूद बुधवार को फिर से हिंसा भड़क उठी। यह झड़पें रविवार को तब शुरू हुईं जब स्वेदा में बेदोइन समुदाय के कुछ लोगों ने एक ड्रूज पर हमला करके उसे लूट लिया। इसके बाद ड्रूज मिलिशिया और बेडोइन ग्रुप्स के बीच झड़प शुरू हो गई।

इन बेदोइन ग्रुप्स में कुछ ऐसे भी थे जिन्हें सीरियाई सरकार का समर्थक माना जाता है। इसके बाद लगातार हमले, अपहरण और हिंसा बढ़ती चली गई। हिंसा को रोकने की कोशिश में सीरियाई सरकार ने सोमवार को मिलिट्री भेजीड्रूज मिलिशिया के नेताओं ने कहा कि उन्हें नई सरकार पर भरोसा नहीं हैइसके साथ यह भी डर था कि ये सीरियाई सैनिक बेदोइन ग्रुप्स का साथ देंगे। इस वजह से संघर्ष और भड़क गया। इसके बाद इजराइल भी इस लड़ाई में कूद गया और उसने सुवेदा के आसपास के इलाकों में सीरियाई सरकारी बलों पर बमबारी की। हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि उनका मकसद ड्रूज समुदाय की रक्षा करना है, क्योंकि इजराइल और इजराइली कब्जे वाले गोलान हाइट्स में ड्रूज लोगों से उनके अच्छे रिश्ते हैं।

सीरिया के गृह मंत्रालय ने इस हिंसा को सांप्रदायिक न मानते हुए कहा कि यह सरकार और अपराधियों के बीच की लड़ाई है, न कि सरकार और किसी खास समुदाय के बीच की। मंत्रालय ने माना कि स्वेदा में अराजकता को रोकने में सरकार नाकाम रही। स्वेदा शहर में इंटरनेट और बिजली पूरी तरह बंद हो गई है। शिया ड्रूज समुदाय सीरिया की कुल आबादी का करीब 3% यानी 8 लाख है। पिछले 14 साल तक चले गृहयुद्ध के दौरान खुद को असद सरकार और इस्लामी चरमपंथी आतंकियों से बचाने के लिए ड्रूज समुदाय में कई मिलिशिया बने। ड्रूज मिलिशियाओं ने सीरिया के स्वेदा पर मजबूत कंट्रोल बनाए रखा है। यह इलाका जॉर्डन बॉर्डर के पास और इजराइल के नजदीक एक रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण जगह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *