इजरायल ने कतर में किया बड़ा धमाका… हमले के वक्त हमास की हो रही थी बैठक
इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा में हमास के ठिकाने पर हवाई हमला किया। खास बात यह है कि उसी समय हमास नेता अमेरिका द्वारा सुझाए गए युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे थे। यह हमला न सिर्फ कतर की सुरक्षा को सीधी चुनौती है, बल्कि गाजा में युद्ध खत्म करने और बंधकों की रिहाई के चल रही बातचीत को भी खतरे में डाल सकता है। हमले के बाद दोहा के आसमान में काले धुएं के गुबार उठते देखे गए। कतर के अधिकारियों ने हमले की पुष्टि की, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया कि इसमें कोई हताहत हुआ या नहीं।
इजरायल की सेना ने कहा कि हमास के नेता 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार हैं और वे अब भी युद्ध को संचालित कर रहे हैं। सेना ने बताया कि सटिक हथियारों और खुफिया जानकारी के आधार पर यह हमला किया गया। इस बीच कतर एयरवेज की उड़ानें दोहा एयरपोर्ट पर उतरती रहीं, जबकि कतर एयरफोर्स का एक विमान गश्त पर भी निकला। हमले के बाद कतर के विदेश मंत्रालय ने इसे कायराना हमल बताया और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन है। कतर ने चेतावनी दी कि वह अपनी सुरक्षा और संप्रभुता पर इस तरह के हमले बर्दाश्त नहीं करेगा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि सभी पक्षों को युद्ध खत्म करने की दिशा में काम करना चाहिए न कि शांति प्रक्रिया को तोड़ना चाहिए। UAE के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायेद ने भी कतर के साथ एकजुटता जताई।
हमले से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को अंतिम चेतावनी दी थी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह हमला इजरायल ने ही किया और इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता है।
