इटली मे आसमान से हाइवे पर जा गिरा प्‍लेन..जल उठा हाईवे..पलक झपकते ही बना आग का गोला Video

इटली के उत्तरी हिस्से में बुधवार को एक भयानक विमान हादसे ने सभी को झकझोर दिया. एक छोटा विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अचानक नियंत्रण खो बैठा और सीधा व्यस्त ए21 कोरडामोले-ओस्पिटाले हाईवे पर जा गिरा. हादसे के बाद हाईवे पर आग का गोला उठ खड़ा हुआ, जिससे आसपास का इलाका दहल उठा. यह भयावह मंजर सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है विमान में सवार दोनों यात्रियों की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों की पहचान 75 वर्षीय वकील सर्जियो रावालिया और उनकी 55 वर्षीय पत्नी अन्ना मारिया डी स्टेफानो के रूप में हुई है.हादसे का वीडियो सामने आते ही दिल दहला देने वाले पल सबके सामने आ गए. वीडियो में विमान सीधा नाक की ओर झुका हुआ हाईवे पर गिरता दिखाई देता है, जिसके तुरंत बाद भीषण विस्फोट होता है. सड़क पर मौजूद गाड़ियां आग और मलबे से बचने के लिए तेजी से पीछे हटती दिखीं. एक कार तो बाल-बाल बची, जबकि दूसरी महज कुछ मीटर की दूरी पर रुक गई.

प्लेन के हाईवे से टकराते ही वहां मौजूद दो कारें इसकी चपेट में आ गईं और जलकर खाक हो गईं. इनमें से एक वाहन चालक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जबकि एक अन्य को मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया गया. आग की लपटों से घिरी सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कई वाहन हादसे से कुछ ही दूरी पर रुकते नजर आए. हादसे के तुरंत बाद दमकल विभाग, एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया और क्षतिग्रस्त क्षेत्र को खाली कराया. हादसे के बाद ए21 हाईवे को दोनों ओर से बंद कर दिया गया. मलबा हटाने और हादसे के कारणों की जांच में टीमें जुट गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *