जयपुर में बांध टूटने से जलमग्न हुए कब्रिस्तान से लाशें बहने का मामला सामने आया है. कब्र से कई शव बाहर निकल पानी के तेज बहाव में बहने लगे. ऐसा देख हर कोई दंग रह गया. लेकिन लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए नाले में उतर शवों को आगे बहने से रोका. स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से कब्र से बाहर आए शवों को निकाला और वापस कब्र में दफन किया. खोह नागोरियान इलाके में सोमवार सुबह झमाझम बारिश में नूर का बांध की दीवार टूट गई और बांध का पानी दरगाह के पीछे कब्रिस्तान में घुस गया. इस दौरान बरसाती पानी से कब्रिस्तान पूरी तरह से बर्बाद हो गया और कब्र से 5 शव बाहर आ गए. वहीं, कुछ देर बाद एक-एक कर लाशें पानी के बहाव में बहनें लगीं. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने वापस कब्र में दफना दिए. पहाड़ियों के बीच में बना बरसों पुराना नूर का बांध अचानक सोमवार सुबह टूटा और उसका पानी बस्ती में से होते हुए कब्रिस्तान में पहुंच गया.
Jaipur Flood: जयपुर में बांध टूटने से कब्रिस्तान डूबा, कब्र से बाहर निकल बहने लगे शव l Dam l Corpseshttps://t.co/UIKuQN2iQG#Jaipurnews #jaipurfloods #kabristan #graveyard #rajasthannews #latestnews #dambreak #jaipurdam #jaipurflood #jagoindiajago #jijnews #rajasthan pic.twitter.com/JL5FBdefLC
— Jago India Jago News (जागो इंडिया जागो) (@jago_indiajago) September 2, 2024