जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में जैश के 2 आतंकी ढेर, जंगल में एनकाउंटर जारी, 2 और आतंकियों को सेना ने घेरा

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है इस दौरान 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ के सिंहपोरा, चटरू इलाके में कई आतंकवादियों को घेर रखा है. सेना और सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान अभी जारी है. मौके पर गोलीबारी भी हुई है.
इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और खतरे को बेअसर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हाई अलर्ट ऑपरेशन में आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना की ओर से गोलीबारी की खबर है जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार, 20 मई को पाकिस्तान स्थित चार आतंकवादी हैंडलर्स की संपत्तियां जब्त कीं. यह कार्रवाई उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर और दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में की गई.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर इलाके में तीन संपत्तियां और अवंतीपोरा में एक संपत्ति को जब्त किया गया. सोपोर में जिन आतंकियों की संपत्ति जब्त की गई, उनमें अर्शिद अहमद टेली (नवपोरा तुज्जर निवासी), फिरदौस अहमद डार उर्फ उमर डार और नज़ीर अहमद डार उर्फ शबीर इलाही (दोनों हरवान निवासी) शामिल हैं. इन तीनों की लगभग 29 मरले जमीन (करीब 8,000 वर्गफुट) को जब्त किया गया है. यह कार्रवाई सीआरपीसी की धारा 82 और 83 के तहत की गई है, जिसमें पुलिस ने राजस्व विभाग के सहयोग से जमीन की पहचान की और कोर्ट के आदेश के अनुसार उसे जब्त किया. ये सभी पहले ही कोर्ट द्वारा घोषित अपराधी घोषित किए जा चुके हैं.