राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर स्थित करणी माता मंदिर में की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में पड़ने वाले नाल एयरबेस का दौरा किया और जवानों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर के देशनोक में स्थित करणी माता मंदिर में भी दर्शन किए। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मोदी का यह दूसरी बार किसी एयरबेस का दौरा है। इससे पहले उन्होंने पंजाब के आदमपुर एयरबेस में जवानों से मुलाकात की थी। यहां से निकलने के बाद मोदी 103 पुनर्विकसित अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। बीकानेर से 13 किलोमीटर दूर नाल एयरबेस पाकिस्तान की सीमा से 100 से 150 किलोमीटर दूरी पर है। यह पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा का एक जरूरी केंद्र है।
राष्ट्रनायक की देशनोक यात्रा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के #देशनोक स्थित #करणी_माता_मंदिर में दर्शन किए।
एक बड़े विजयी सैन्य अभियान के बाद उनका यह प्रथम औपचारिक और बड़ा कार्यक्रम है।
सनातन धर्मावलंबी सत्ताधीशों की उपस्थिति, विशेषकर युद्ध काल में करणी माता… pic.twitter.com/PkSO4Di8jt
— Arvind Mohan Singh (@ArvindSinghUp) May 22, 2025
यह भारतीय वायुसेना का अग्रिम बेस है, जहां तुरंत युद्धक विमानों की तैनाती हो सकती है। यहां से वायु रक्षा ऑपरेशन भी चलाए जाते हैं। समय-समय पर मिग-21 और सुखोई जैसे लड़ाकू विमान अभ्यास करते हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान यहां से भी पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट किया गया है ।