जम्मू-कश्मीर: ‘PAK शेलिंग में जान गंवाने वाले के परिवारवाले को मिलेगी सरकारी नौकरी..’, LG मनोज सिन्हा का ऐलान

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज पूंछ का दौरा किया और पाकिस्तान द्वारा बिना वजह की गई गोलीबारी में अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान एलजी ने पीड़ित परिवारों के नजदीकी को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा राहत राशि (एक्स-ग्रेच्युटी) और अन्य राहत प्रदान की है, और इसमें और मदद भी दी जाएगी. मनोज सिन्हा ने कहा, “प्रभावित परिवारों का समुचित पुनर्वास मेरी पहली प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर प्रशासन इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है. हम सीमा क्षेत्रों के लिए सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने और बेहतर बनाने में लगे हुए हैं.”
एलजी ने कहा कि सिक्योरिटी रिलेटेड एक्सपेंडिचर (एसआरई) के तहत जम्मू-कश्मीर में व्यक्तिगत और कम्युनिटी बंकरों का निर्माण तेजी से बढ़ाया जाएगा ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने पूंछ के गुरुद्वारा डेरा संतपुरा नागली साहिब में श्रद्धांजलि अर्पित की और स्थानीय नागरिकों के साथ बातचीत की. उन्होंने वहां के लोगों की हिम्मत और सामाजिक सद्भाव की प्रशंसा की. एलजी मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसने गुरुद्वारा, मंदिर और मस्जिद सहित पवित्र स्थानों को निशाना बनाकर अपनी नापाक हरकतों से समाज के सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की है. एलजी ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “पूंछ के लोगों ने वीर सैनिकों को नैतिक बल दिया है. हमें अपने नागरिकों, खासकर सिख समुदाय पर गर्व है, जो धार्मिक आधार पर समाज को विभाजित करने के षड्यंत्रों के खिलाफ एकजुट हैं.”
मनोज सिन्हा ने केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सशस्त्र बलों का इस क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए संकल्प दोहराया. दौरे के अंत में, एलजी ने डंगुस क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां घायल परिवारों के लिए सभी आवश्यक सेवाएं फिर से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. एलजी ने बंकर निर्माण, जिला अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने और सिविल डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने के लिए बड़े आकलन का आदेश भी दिया.