जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में मुठभेड़, एक जवान शहीद, दो घायल

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में कल गुरुवार सुबह शुरू हुआ एनकाउंटर ‘ऑपरेशन त्राशी’ खत्म हो गया है यहां एक जवान ने जान गंवा दी वहीं दो जवान जख्मी हैं. ये मुठभेड़ किश्तवाड़ के सिंघपोरा छत्रू इलाके में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ग्रुप को घेर लिया था. लेकिन आतंकी किसी तरह यहां से भागने में सफल हुए. पहले दो आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई थी. लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक, आतंकी वहां से भाग गए थे. कल गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे सेना की पैरा स्पेशल फोर्सेज, 11RR, 7वीं असम राइफल्स और SOG किश्तवाड़ की संयुक्त टीम ने सिंघपोरा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि होते ही मुठभेड़ शुरू हो गई थी.

ये ऑपरेशन ऐसे समय में हुआ है जब बीते सप्ताह पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को मार गिराया था. उनकी पहचान आसिफ अहमद शेख, अमीर नज़ीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई थी. इससे पहले शोपियां के जीनपथेर केलर इलाके में तीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मारे गए थे, जिनमें से दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई थी. आतंकियों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत प्रशासन आतंकियों और उनके सहयोगियों की संपत्तियों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया भी तेज कर चुका है. सुरक्षाबलों का कहना है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इलाके को पूरी तरह से आतंकमुक्त नहीं कर दिया जाता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *