यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, 4 जिलों में पुलिस-गैंगस्टर भिड़ंत, 5 बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है बीते 24 घंटे के भीतर उन्नाव, बुलंदशहर, अंबेडकरनगर और बिजनौर से मुठभेड़ और गोलीबारी की सनसनीखेज घटनाएं सामने आई हैं. उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र में लूट के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. ऑपरेशन लंगड़ा के तहत ब्लॉक कर्मी से लूट करने वाले लखनऊ के गोविंद और बाजारखाला निवासी शमीम को पुलिस ने पकड़ा, जबकि सुभाष नाम का लुटेरा अंधेरे में भाग निकला. गोविंद के पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने लूट का बैग, बाइक और तमंचा बरामद किया. उधर बुलंदशहर में भी गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई. सिकंदराबाद थाना और स्वाट टीम की कार्रवाई में मुजफ्फरनगर के रहने वाले इकबाल और गुलजार को दबोचा गया. इकबाल के पैर में गोली लगी. आरोपियों के पास से एक कार, तमंचा और कारतूस मिले.
अंबेडकरनगर में प्रेमिका की सहेली पर जानलेवा हमला करने वाले असगर को पुलिस अस्पताल ले जा रही थी, तभी उसने राइफल छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पलटकर फायर किया और उसे घायल कर दोबारा गिरफ्तार किया. जानकारी के लिए बता दें कि ये मुठभेड़ आज भोर में हुई थी. बीते देर शाम असगर ने एक लड़की पर जानलेवा हमला किया था. मामला टांड़ा कोतवाली का है.
बिजनौर के नूरपुर रोड पर दो गुटों में झगड़ा इतना बढ़ा कि गोली चल गई. एक राहगीर युवक रितिक, जो दुकान पर रिचार्ज कराने गया था, इस घटना में उसे भी गोली लग गई. जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आनन- फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.