जम्मू-कश्मीर : पुंछ में हथियारों की बरामदगी, देर रात सेना का ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर की धरती पर मौजूद भापत के हर दुश्मन और आतंकवादी को मार गिराने के लिए सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों की टीमें दिन रात काम कर रही हैं.शुक्रवार रात्रि 8 बजे सेना ने पुख्ता खुफिया सूचना मिलने पर किश्तवाड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक ऑपरेशन चलाया. आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. रुक-रुक कर गोली बारी हो रही है. ऑपरेशन अभी जारी है. किश्तवाड़ में एक खुफिया-आधारित अभियान में, सेना की व्हाइटनाइट कॉर्प्स के सतर्क सैनिकों ने 19 सितंबर 2025 की रात करीब 8 बजे आतंकवादियों को देखा तो दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई. आतंकियों को ढेर करने के लिए ऑपरेशन जारी है. इस ऑपरेशन में एक सेना का जवान शहीद हो गया है. सैनिक को गंभीर चोंटें आईं थीं. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां वह बच नहीं सका. जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में डोडा बटालियन ने माधर नाला इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. तलाशी में एक AK-47 राइफल, तीन मैग्जीन, बीस हैंड ग्रेनेड और 163 राउंड बरामद किए गए हैं.