जशपुर : बाल्टी, तो कोई बर्तन लेकर अंडा लूटने पहुंचा.. अंडों से भरी पिकअप पलटी, बिखरे अंडे के लिए मची होड़

छत्तीसगढ़ : जशपुर जिले में अंडों से भरी तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोई बाल्टी, तो कोई बर्तन लेकर अंडे लूटने मौके पर पहुंचाजिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैयह मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है। गाड़ी पलटने के बाद ड्राइवर मौके के से फरार हो गया लेकिन उसके बाद जो हुआ वो नजारा देखने लायक था । पिकअप से अंडा पलटते ही अंडा लूटने वालों की ऐसी होड़ मची… जिसे जो बर्तन मिला उसे लेकर जमीन पर गिरे अंडो को समेटने आ गया और लोग तबतक अंडा समेटते रहे जबतक की अंडे सारे खत्म नहीं हो गए । किसी को पूरे अंडे मिले तो किन्ही को फूटे अंडे भी लेकिन हद्द तब हो गई जब लोगो ने अंडो से निकलने वाले पीले तत्व को भी बाल्टी में समेट लिया और उसे लेकर घर आ गए । गाँव के ही कुछ लोगो ने इस सीन को अपने मोबाईल कैमरे में कैद किया और यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है।पूरा मामला बागबहार के कुकरगाँव का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *