जया बच्चन का बयान… शादी को बताया आउटडेटेड, कहा- मैं नहीं चाहती नातिन नव्या शादी करे

बॉलीवुड की एक्ट्रेस जया बच्चन अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में आ जाती हैं. एक्ट्रेस ने मुंबई में ‘वीविमेनइवेंट में शिरकत किया. इस इवेंट में जया बच्चन ने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने शादी को लेकर भी बात की और कहा कि वह नहीं चाहती कि उनका नातिन नव्या नवेली नंदा शादी करें. इसके पीछे की वजह के बारे में एक्ट्रेस ने चर्चा की.

‘वी द विमेन’ इवेंट में जया बच्चन से पूछा गया कि क्या शादी एक आउटडेटेड व्यवस्था हो गई है. इसपर एक्ट्रेस ने अपनी हामी भरी और कहा, “मैं नहीं चाहती कि नव्या की शादी हो. मैं अब दादी बन चुकी हूं. नव्या कुछ दिनों में 28 साल की हो जाएगी. मैं अब इतनी बूढ़ी हो गई हूं कि छोटी लड़कियों को यह बताऊं कि बच्चों की परवरिश कैसे करनी है. समय बिल्कुल बदल गया है और आजकल छोटे बच्चे इतने समझदार हैं कि वो आपको ही मात दे देंगे.”

जया बच्चन ने आगे कहा कि शादी की कानूनी औपचारिकता किसी रिश्ते को परिभाषित नहीं करती. एक्ट्रेस कहती हैं, वो दिल्ली का लड्डू है-खाओ तो मुश्किल, न खाओ तो भी मुश्किल. लेकिन जिंदगी का मजा लो. जरूरी नहीं कि आप उसे (पेन-पेपर की तरफ इशारा करते हुए) औपचारिक बना दें. हमारे जमाने में तो हमने रजिस्टर पर भी साइन नहीं किए थे. बाद में पता चला कि साइन करने होते हैं तो पता नहीं शादी के कितने साल बाद जाकर हमने रजिस्टर पर साइन किए. इसका मतलब तो यह हुआ कि हम इतने सालों तक गैर-कानूनी तरीके से ही रह रहे थे.”

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा फिल्मों से दूर रहती है. नव्या ने हेल्थ-टेक प्लेटफॉर्म आरा हेल्थ को-फाउंड किया है और फिलहाल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद से एमबीए कर रही है. नव्या, श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी है. नव्या का भाई अगस्त्य नंदा फिल्मों में एंट्री कर चुका है और वह फिल्म इक्कीस में नजर आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *