झांसी : चलती ट्रेन में वेंडर ने यात्री को बेल्ट से पीटा..Video महंगा खाना देने का विरोध किया
उत्तरप्रदेश : झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने खाने को महंगा बताया तो रेलवे वेंडर ने उसे बेल्ट से बुरी तरह से पीट दिया. यह घटना अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन की है. इस ट्रेन में एक युवक अपने परिवार के साथ सफर कर रहा था. इस दौरान उसने खाने के लिए ऑर्डर दिया. रेलवे वेंडर ने उसे 130 रुपये की थाली दी, जबकि यह 110 की थी. 20 रुपये से ज्यादा लेने का विरोध करने पर वेंडर ने यात्री पर बेल्ट से हमला कर दिया और बेरहमी से फी कादेर तक बेल्ट से पीटता रहा.
बोगी में मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया. तब जाकर वेंडर ने उसे छोड़ा. ट्रेन में मौजूद किसी ने इस पिटाई का वीडियो बना लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस घटना को पीड़ित यात्री ने एक्स पर शिकायत करते हुए बताया कि वह 25 अक्तूबर को अपने परिवार के साथ कटरा से बीना के लिए यात्रा कर रहा था. ट्रेन में उसने वेज थाली ऑर्डर की. शिकातकर्ता का कहना है कि थोड़ी देर बाद एक वेंडर खाना लेकर पहुंचा. खाना देने के बाद 130 रुपये का बिल थमा दिया. यात्री ने महंगा खाना बेचने का विरोध किया तो कुछ देर बाद बेल्ट लेकर दोबारा अपने कुछ साथियों के साथ वेंडर आया. इसके बाद उन्होंने बेरहमी से यात्री की बेल्ट से पिटाई कर दी और काफी देर तक बेल्ट से पीटता रहा. बोगी में मौजूद यात्रियों ने जैसे तैसे बीच बचाव कर उसे बचाया.
#झांसी : अंडमान एक्सप्रेस में वेंडर का आतंक!
खाना महंगा बताया तो यात्री को बेल्ट से पीटने लगा वेंडर
झांसी से वायरल हुआ चौंकाने वाला वीडियो
ट्रेन के कोच में यात्री की बेरहमी से पिटाई का मामला
सहयात्रियों ने बीच-बचाव कर बचाई जान, वीडियो वायरल
रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू की,… pic.twitter.com/OVIi8ti5h2
— News1India (@News1IndiaTweet) November 5, 2025
