झारखंड : महिलाओं से हुई छेड़खानी, पुलिस ने मनचलों को पीटा

धनबाद में रेलवे स्टेशन के साउथ साइड के समीप महिलाओं के साथ छेड़खानी करना दो युवकों को भारीपड़ गया. महिलाओं ने फोन के माध्यम से पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची बैंकमोड़ पुलिस के सिटी हॉक्स के जवानों ने मनचले युवकों को पकड़ जमकर धुनाई कर दी. जानकारी के अनुसार दो महिलाएं रेलवे के दक्षिणी छोर होते हुए जा रहीं थीं. इसी दौरान शराब के नशे में दो युवक महिलाओं से छेड़खानी करने लगे. इसी दौरान एक महिला ने मोबाइल से पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर दिया. कुछ देर में बैंकमोड़ पुलिस की सिटी हॉक्स के जवान मौके पर पहुंच गये और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. इसी दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को सबक सिखाने के लिए पिटाई भी की. बाद में महिलाओं ने भी छेड़खानी करने वाले युवकों को थप्पड़ जड़ दिये. बाद में पुलिस दोनों युवकों को पकड़ थाने ले गयी.