जिनपिंग-मोदी को देखते रहे, पुतिन के पीछे दौड़े… SCO समिट में दरकिनार शहबाज शरीफ का उड़ा मजाक

चीन के तियानजिन शहर में रविवार से शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट चल रहा है. इस समिट में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीन पहुंचे हैं. SCO समिट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक ताजा वीडियो सामने आया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में खास बात यह है कि दोनों नेता जब आपस में बात करते हुए आए बढ़ रहे थे तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तिरक्षी नजर से देख रहे हैं. इस वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं
चीन के तियानजिन में सोमवार को दस सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगठन के अन्य नेताओं के साथ मिलकर इस समूह की भावी दिशा तय करने के लिए एक दिवसीय शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श किया. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नेताओं का स्वागत किया. शिखर सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत रविवार रात शी चिनफिंग द्वारा आयोजित भव्य भोज के साथ हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य नेता भी शामिल हुए. सम्मेलन में सुरक्षा, सहयोग और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा हुई.
एससीओ शिखर सम्मेलन के पहले दिन रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मेहमान नेताओं के लिए डिनर का आयोजन किया। इसके बाद पारंपरिक ग्रुप फोटो ली गई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद की तनातनी यहां भी दिखी। तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अलग-अलग छोर पर दिखाई दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कई नेताओं से बातचीत की लेकिन शहबाज से उनकी दूरी बनी रही। शहबाज की स्थिति को बयान करने वाली तस्वीर एससीओ शिखर सम्मेलन के पहले दिन सामने आई। प्रधानमंत्री मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जब हाथ मिलाते हुए बातचीत कर रहे थे तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ तीनों के पास से गुजरे। इस दौरान किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं शहबाज किसी अजनबी की तरह इस दौरान खड़े देखते रहे। शहबाज शरीफ ने जब देखा कि कोई उनके पास नहीं आ रहा है तो वह खुद ही पुतिन की ओर दौड़ पड़े। एससीओ शिखर सम्मेलन से आए एक वीडियो में शरीफ औपचारिक फोटो सेशन के बाद पुतिन से हाथ मिलाने के लिए दौड़ते हुए दिख रहे हैं। पुतिन और जिनपिंग साथ चल रहे थे।
Watch: Pakistan PM Shahbaz Sharif looks on as PM Modi, Russian President Putin walks past him at the SCO summit pic.twitter.com/aqIMQBuI6v
— Sidhant Sibal (@sidhant) September 1, 2025
जिनपिंग, मोदी और पुतिन को बात करते हुए देखते हुए शहबाज की तस्वीरें और पुतिन से दौड़कर हाथ मिलाने का वीडियो उनको अपने ही देश में मजाक का पात्र बना रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को ट्रोल किया। कई पाकिस्तानी यूजर्स ने कहा है कि शरीफ को नजरअंदाज क्या किया गया, वह तो दौड़ लगाने लगे। कई लोगों ने उनके बचकाने रवैये पर सवाल भी खड़े किए हैं।
एससीओ बैठक भी शहबाज शरीफ के लिए कोई राहत लेकर नहीं आई। चीन की ओर से सीमा पार आतंकवाद पर भारत का का समर्थन करना पाक के लिए झटका है। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक में सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने सीमा पार आतंकवाद से निपटने के लिए चीन-भारत के सहयोग पर जोर दिया।