CG NEWS : 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए नौकरी, 900 पदों पर हो रही है सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैजिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र की ओर से सूरजपुर, उत्तर बस्तर कांकेर और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिलों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों में निजी क्षेत्र की नामी कंपनियां विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगीउम्मीदवारों को केवल अपने शैक्षणिक और व्यक्तिगत दस्तावेज़ लेकर शिविर में पहुंचना होगा। सूरजपुर जिले में 20 अगस्त (गुरुवार) को न्यू सर्किट हाउस, रिंग रोड तिलसिवां में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप होगा। यहां निजी संस्थाओं द्वारा कुल 602 पदों पर भर्ती की जाएगी।

मुख्य पदों में शामिल हैं

दर्जी मास्टर (15 पद), सेल्स गर्ल (12 पद)

सोलर पैनल रिपेयर टेक्निशियन (15 पद)

सहायक ब्यूटीशियन (12 पद), राज मिस्त्री (10 पद)

सुरक्षा गार्ड (25 पद), सुरक्षा पर्यवेक्षक (15 पद), लेबर (30 पद)

बीमा सखी (पुरुष-15, महिला-15)

सहायक प्रोडक्शन (200 पद), सेल्स बॉय, टैली ऑपरेटर, सहायक नर्सिंग, ग्राहक सेवा कार्यकारी

फिटर, वेल्डर, बैंकिंग सेक्टर, फील्ड ऑफिसर, पैकेजिंग स्टाफ, डिलीवरी बॉय

बिजली मिस्त्री, हैवी ड्राइवर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन आदि।

योग्यता 5वीं पास से लेकर स्नातक एवं ITI/Diploma तक

उत्तर बस्तर कांकेर में 22 अगस्त को कोड़ेजुंगा स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप आयोजित होगा। इसमें कुल 246 पदों पर भर्ती होगी।

मुख्य पद

सिक्योरिटी गार्ड (100 पद)

सिक्योरिटी सुपरवाइजर (25 पद)

फायर मैन (20 पद)

वाहन चालक हैवी (10 पद)

होम केयर टेकर (50 पद)

ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी (21 पद)

बिजनेस एसोसिएट (20 पद)

एमसीबी जिले में 21 अगस्त (गुरुवार) को वार्ड क्रमांक 17, भगत सिंह वार्ड, जोड़ा तालाब छठ घाट के पास जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैंप होगा। यहां पर निजी कंपनियों के माध्यम से कुल 50 पदों पर भर्ती होगी।

मुख्य पद

सिक्योरिटी गार्ड

सिक्योरिटी सुपरवाइजर

लेबर

योग्यता साक्षरता से लेकर स्नातक तक।

वेतनमान चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 17,000 रूपए मासिक वेतन।

तीन जिलों में आयोजन सूरजपुर, कांकेर और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) में अगस्त 2025 में प्लेसमेंट कैंप होंगे। 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती दर्जी मास्टर, सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स गर्ल, ब्यूटीशियन, फिटर, वेल्डर, नर्सिंग, फार्मासिस्ट सहित कई पदों पर मौके।

योग्यता न्यूनतम 5वीं पास से लेकर स्नातक एवं ITI/डिप्लोमा तक के युवा आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 17,000 रूपए मासिक वेतन मिलेगा।

दस्तावेज़ आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *