जोशना चिनप्पा ने 11वां प्रोफेशनल स्क्वॉश एसोसिएशन टाइटल जीता, मिस्र की हाया अली को हराया

इंडियन स्क्वॉश प्लेयर जोशना चिनप्पा ने 11वां प्रोफेशनल स्क्वॉश एसोसिएशन (PSA) टाइटल अपने नाम किया। जापान के योकोहामा में हो रहे जापान ओपन के विमेंस सिंगल्स में जोशना ने तीसरी वरीयता प्राप्त मिस्र की हाया अली को 11-5, 11-9, 6-11, 11-8 से हरा दिया। वे जापान ओपन में एक भी मैच नहीं हारीं। चैलेंजर इवेंट के फाइनल में चार गेमों में हराया दुनिया की 87वीं रैंक वाली 39 वर्षीय चिनप्पा ने चैलेंजर इवेंट के फाइनल में हाया अली को चार गेमों में हराया। खास बात यह रही कि इसी साल बरमूडा ओपन में हाया अली ने जोशना को पांच गेम के रोमांचक मुकाबले में हराया था, जिसका बदला जोशना ने इस जीत से लिया। क्वार्टर-फाइनल में दूसरी वरियता की प्लेयर को हराया जोशना ने मलेशिया की अनरी गोह पर 11-6, 11-6, 11-6 से सीधे गेम में जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। उन्होंने दूसरे दौर में फ्रांस की पांचवीं वरीयता प्राप्त लॉरेन बाल्टायन को भी 11-7, 11-4, 11-9 से हराया। क्वार्टर-फाइनल में जोशना ने दूसरी वरीयता प्राप्त मिस्र की नारदीन गरस को 11-8, 15-13, 11-9 से हराया था। इसके बाद सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त मिस्र की ही राना इस्माइल को 11-7, 11-1, 11-5 से आसानी से हरा दिया।