पाक के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति आई थी बाड़मेर, बॉर्डर के पास बनाए थे वीडियो

ऑपरेशन सिन्दूर के बाद देशभर में जासूसी के मामलों में तेजी से गिरफ्तारियां हो रही हैं इसी कड़ी में हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा को भी संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लिया गया है. एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) द्वारा उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति की भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीकी इलाकों की यात्राएं सिर्फ पर्यटन और ब्लॉगिंग तक सीमित नहीं थीं, बल्कि इनके पीछे कुछ और मंशा हो सकती है. जनवरी 2024 में ज्योति ने बाड़मेर के सरहदी क्षेत्रों से तीन वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए थे. ये वीडियो क्रमशः 5, 6 और 8 जनवरी को अपलोड किए गए, जिनमें वह थार के रेगिस्तान के गांवों में घूमती और स्थानीय लोगों से बातचीत करती नजर आ रही है. मल्होत्रा मुनाबाव जैसे संवेदनशील स्थानों तक पहुंची और बार-बार भारत-पाकिस्तान सीमा की दूरी पर जोर देती नजर आई, जिससे एजेंसियों का शक और गहरा गया है.

एक वीडियो में ज्योति बाड़मेर स्टेशन से मुनाबाव जाने वाली ट्रेन का टिकट लेते हुए कहती है कि वे चार लोग हैं जो आज मुनाबाव जा रहे हैं. यह भी सामने आया है कि उसकी इस यात्रा में तीन और साथी भी शामिल थे. मुनाबाव बॉर्डर भारत-पाकिस्तान सीमा के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है, जहां आम नागरिकों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाती है. ऐसे में वहां जाकर वीडियो शूट करना सुरक्षा एजेंसियों की नजर में गंभीर मामला बन गया है. वीडियो में ज्योति कुछ सरहदी गांवों में जाकर स्थानीय महिलाओं से सवाल करती हैं, पाकिस्तान यहां से कितनी दूर है? वहां आपका कौन रहता है? बॉर्डर पार करने में कितना समय लगता है? इस तरह के सवालों को सुरक्षा एजेंसियां बेहद संदेह की नजर से देख रही हैं. एक वीडियो में वह दावा करती है कि वह फेसिंग यानी सीमा के बिलकुल करीब खड़ी है और थोड़ा और आगे जाने पर पाकिस्तानी सेना और लोग मिल सकते हैं.

एनआईए ने उसे हिरासत में लेकर पहले हिसार स्थित उसके घर की तलाशी ली है, जहां से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए. इसके बाद उसे चंडीगढ़ ले जाया गया. साथ ही जम्मू इंटेलिजेंस की टीम भी उससे पूछताछ कर रही है. बताया गया है कि ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट पहले ही बैन कर दिया गया था. अब एजेंसियां उसके डिजिटल फुटप्रिंट, यात्रा विवरण, साथियों की पहचान और संभावित विदेशी संपर्कों की गहराई से जांच कर रही हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *