कर्नाटक: बोरवेल में गिरे 1.5 साल के बच्चे का 20 घंटे बाद रेस्क्यू सफल

राष्ट्रीय

कर्नाटक के विजयापुर जिले से मिली जानकारी यहां के इंडी तालुका के लाचयान गांव में बोरवेल में गिरे 2 साल के बच्चे को करीब 20 घंटे के बचाव अभियान के बाद आज यानी गुरूवार को दोपहर में सुरक्षित बचा लिया गया। इस बचाव अभियान के दौरान बच्चे के रोने के आवाज सुनी गई थी। बता दें कि, बोरवेल के अंदर 16 फुट की गहराई में फंसे बच्चे सात्विक सतीश मुजागोंड को सुरक्षित बाहर निकालते ही खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चे को तुरंत एक मेडिकल टीम के साथ घटनास्थल पर तैनात एम्बुलेंस में ले जाया गया।

स्थिति का विश्लेषण करने के लिए इसके पहले बोरवेल में कैमरा डाला गया था जिसकी फुटेज में बच्चा अपने पैर हिलाते दिख रहा है। वहीं एक पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है ताकि बच्चा सांस ले सके। बीते बुधवार शाम से ही बचाव कार्य पूरी रफ्तार से जारी है। वहीं पुलिस के मुताबिक बच्चा लगभग 16 फुट गहरे बोरवेल में गिरा है। ऐसा समझा जाता है कि वह सिर के बल गिरा है।

वहीं बच्चे को निकालने के लिए खुदाई मशीन का इस्तेमाल कर बोरबेल के समानांतर 21 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया था। पुलिस ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के कर्मी भी बचाव अभियान में शामिल हैं. बच्चा अपने घर के पास खेलने के लिए निकला था लेकिन बोरवेल में गिर गया। मामला तब सामने आया जब किसी ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी और तुरंत परिवार को सूचित किया। वहीं मौके पर आसपास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए थे।