काशीपुर :बिना अनुमति जुलूस निकाला और पुलिस पर हमला.. मास्टरमाइंड नदीम अख्तर सहित सात गिरफ्तार, 400 पर FIR

उत्तराखंड : काशीपुर के मौहल्ला अल्ली खां में बिना अनुमति जुलूस निकालने और पुलिस पर हमला करने के वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कर जैसे को तैसा वाला रुख अपनाया है। विभिन्न विभागों के साथ मिलकर प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में पीले पंजे का सहारा लेकर उस गली के अतिक्रमण को नेस्तनाबूद कर दिया, जहां रैली निकाली गई थी। वहीं पुलिस ने भी मामले में सख्ती दिखाते हुए नगर निगम मेयर पद के पूर्व प्रत्याशी नदीम अख्तर, हनीफ गांधी और दानिश चौधरी समेत 400–500 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।

मामले में एसएसपी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए मुख्य साजिशकर्ता नदीम अख्तर समेत सात उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार की रात मौहल्ला अल्ली खां में मुस्लिम समाज के सैंकड़ों नाबालिग युवकों ने आई लव मुहम्मद के नारे लगाकर एक सुनियोजित रैली निकाली, जिसकी पुलिस से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
जब बांसफोड़ान चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मियों ने अनुमति पत्र दिखाने को कहा तो युवक भड़क उठे और हाथापाई पर उतर आए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में युवक मौके पर पहुंच गए और पुलिस टीम पर पथराव कर वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं मौके पर भीड़ को समझाने पहुंचे एसएसआइ अनिल जोशी के साथ भी कुछ युवकों ने मारपीट की और उनके वर्दी पर स्टार लगा फ्लैप भी फाड़ दिया। जिसके बाद जसपुर से लेकर बाजपुर की पुलिस टीमें बुलाई गई और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।

एएसपी व सीओ के साथ पुलिस टीम ने कुछ संदिग्धों को रात में ही उठा लिया। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम के पीछे नदीम अख्तर की भूमिका सामने आई है, जिसने युवकों को बरगला कर शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की।

मामले में नदीम अख्तर, हनीफ गांधी, दानिश चौधरी समेत 400-500 लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को मामले में सात आरोपितों सात उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *