कवर्धा : BJYM प्रदेश अध्यक्ष के दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए.. बीजेपी कार्यकर्ता से भिड़े

छत्तीसगढ़ : कवर्धा जिले में गुरुवार को BJP युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और काफिले को काले झंडे दिखाए. लेकिन माहौल उस समय गरमा गया जब भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी काफिले से उतरकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं तक पहुंच गए और विवाद गाली-गलौज के साथ मारपीट तक पहुंच गया. राहुल टिकरिहा का काफिला जैसे ही आगे बढ़ा, उसी दौरान उसमें शामिल कुछ भाजपा कार्यकर्ता अचानक वाहन से उतरकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और पुलिस बल के सामने ही धक्का-मुक्की तक हुई. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौच और मारपीट की. उनका कहना है कि भाजपा अब लोकतांत्रिक तरीकों से नहीं, बल्कि दबाव और गुंडागर्दी से काम ले रही है कांग्रेस ने कहा कि, राहुल टिकरिहा पर महिला संबंधी कई गंभीर आरोप हैं इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे थे. मारपीट के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सिटी कोतवाली थाने पहुंचे. वहां उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस का कहना है कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे पीछे नहीं हटेंगे. पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो और शिकायतों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, इलाके में माहौल तनावपूर्ण है लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग