दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. आप ने दावा किया कि बीजेपी उनकी पार्टी के सात विधायकों से संपर्क किया है और अफवाह फैला रहे हैं कि आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है
इस बारे में सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया और दावा किया है कि बीजेपी दिल्ली में आप के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. पिछले दिनों बीजेपी ने हमारे दिल्ली के 7 MLA से संपर्क किया और कहा कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे. 21 MLAs से बात हो गई है. बाकी बचे हुए विधायकों से भी बात कर रहे हैं
उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ा देंगे. उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLAs से संपर्क किया है. लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक 7 MLA को ही संपर्क किया है और सभी विधायकों ने उनके ऑफर से ठुकरा दिया है
केजरीवाल ने आगे दावा करते हुए ट्वीट पर लिखा, इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं. पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए बीजेपी कई षड्यंत्र किए, लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली. भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया है. हमारे सभी MLA भी मजबूती से हमारे साथ हैं. इस बार भी ये लोग अपने इरादों में फेल होंगे.
ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं. इनकी पैदा की गयी तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं. दिल्ली की जनता आप से बेइंतहा प्यार करती है. इसलिए चुनावों में आप को हराना इनके बस की बात नहीं तो एक फर्जी शराब घोटाले के बहाने गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं.
"दिल्ली में ऑपरेशन लोटस की साजिश रच रही BJP, AAP विधायकों को दिया 25 करोड़ का ऑफर", केजरीवाल का बड़ा दावा…#LatestNews #ArvindKejriwal #livesabsetejkhabar pic.twitter.com/3k866v0OSb
— Sabse Tej Khabar India (@indiatejkhabar) January 27, 2024