आजादी के 75 साल पूरे होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनोखे तरीके से जश्न मनाने का ऐलान किया है. दिल्ली में उनकी सरकार की ओर से 25 लाख तिरंगे बांटे जाएंगे जिन्हें लोग अपने घर ले जा सकेंगे. इसमें भी सरकारी स्कूल के सभी बच्चों को सरकार की ओर से तिरंगा दिया जाएगा. इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वो स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यानी 14 अगस्त को शाम 5 बजे हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाएं.
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि 14 अगस्त को शाम 5 बजे के इस आयोजन के लिए दिल्ली में उनकी सरकार बहुत बड़े स्तर पर लोगों को तिरंगे बांटने वाली है. उन्होंने कहा कि जो लोग खुद तिरंगा का इंतजाम कर सकते हैं, उसे बना सकते हैं या खरीद सकते हैं, वे ऐसा कर लें. वहीं 25 लाख तिरंगे दिल्ली सरकार बांटेगी. सरकारी स्कूल में हर बच्चे को तिरंगा दिया जाएगा ताकि वह अपने घर ले जाकर अपने परिवार के साथ हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गा सके और घर में तिरंगा लगा सके.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त, शाम 5 बजे पूरी दिल्ली हाथ में तिरंगा लेकर मिलकर राष्ट्रगान गाएगी।
"हम सभी भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और No. 1 राष्ट्र बनाने का प्रण लेंगे" pic.twitter.com/sGate0IMdR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2022
आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ पर इस बार हम सब मिलकर तिरंगा फहराएँगे, मिलकर राष्ट्रगान गाएँगे। हर हाथ में तिरंगा होगा। Press Conference | LIVE https://t.co/3DH4wknYpB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2022
अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि जब हम तिरंगा हाथ में लेकर राष्ट्रगान गाएं तो प्रण करें कि हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली और सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाना है. हमको याद रखना है कि जब तक हर बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी, तब तक हमारा भारत दुनिया का नंबर वन देश नहीं बन सकता.
इधर केन्द्र सरकार ने भी स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है. ये आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा है. इस अभियान के तहत सरकार का लक्ष्य है कि देश के लगभग हर घर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराया जाए.