यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मायावती हमारे साथ आतीं तो BJP कभी नहीं जीतती. केशव मौर्य ने कहा कि हमारी नजर में सपा, बसपा और कांग्रेस सभी एक जैसे हैं. ये लोग अलग-अलग लड़ें या साथ लड़ें, कोई फर्क नहीं पड़ता, सिर्फ कमल खिलेगा. केशव मौर्य ने कहा – “पहले राहुल गांधी ये बताएं कि विदेशियों से पैसा लेकर मोदी जी को पीएम बनने से रोकने के लिए कौन सी साजिश है? जहां तक कांग्रेस, बसपा और सपा के लोग एक दूसरे से कुछ कहते हैं तो हमारी नजर में सपा, बसपा और कांग्रेस ‘एक ही थैली के चट्टे-बट्टे’ हैं. ये अलग-अलग लड़े या मिलकर लड़े खिलेगा कमल ही.”
वहीं, सपा पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव बीजेपी से घबरा गए हैं. महाकुंभ में आस्था की भीड़ देखकर वो बौखला गए हैं. वो मुसलमानों के वोट के लिए उल्टा-सीधा बोलते हैं. अखिलेश को BJP का फोबिया हो गया है. जबकि, राहुल के बयान पर यूपी के दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि “…राहुल गांधी हताश हैं. वे आंतरिक संघर्षों से घिरे हुए हैं. उन्हें नहीं पता कि क्या और कब बोलना है. वे भ्रम में हैं. वे भारत और इसकी संस्कृति के खिलाफ लगातार बकवास करते रहते हैं. भारत की जनता ने उन्हें नकार दिया है…”