कपिल शर्मा के शो पर कीकू को ‘बाबूराव’ बनाना पड़ा भारी..नोटिस में 25 करोड़ रुपये का हर्जाना

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लोग काफी पसंद करते हैं। आज-कल नेटफ्लिक्स पर ये शो दिखाया जा रहा है। इस सीजन शो पर कई सेलेब्स आए और कपिल ने उनका और जनता का मनोरंजन किया। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अक्षय कुमार वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया, जिसमें कीकू शारदा को मशहूर बाबूराव के किरदार के लुक में देखा गया। इसे लेकर अब विवाद छिड़ गया है। कपिल शर्मा का ये शो कानूनी पचड़े में पड़ गया है। फिरोज ए. नाडियाडवाला की टीम ने नेटफ्लिक्स को एक नोटिस भेजा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने उनकी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी से जुड़े एक आइकॉनिक किरदार का इस्तेमाल बिना पूछे किया है।

बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर फिरोज ए. नाडियाडवाला की लीगल टीम ने नेटफ्लिक्स और शो की प्रोडक्शन कंपनी को नोटिस भेजा है, जिसमें उन पर बिना इजाजत बाबूराव के किरदार का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। इस नोटिस में फिरोज ने कहा बाबूराव सिर्फ एक कैरेक्टर नहीं है ये हेरा फेरी की जान है और ये हमारी मेहनत का नतीजा है। बिना इजाजत कोई इसका गलत फायदा नहीं ले सकता। परेश रावल ने इसे दिल से निभाया। हम अपनी रचना की रक्षा करेंगे, क्योंकि संस्कृति को बचाना जरूरी है। यह कॉपीराइट एक्ट, 1957 की धारा 51 और ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 29 का उल्लंघन है, क्योंकि बाबूराव नाडियाडवाला का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है। साथ ही, कॉपीराइट एक्ट की धारा 14 का भी उल्लंघन हुआ, जो किरदार को पब्लिक में दिखाने और फिल्मों में इस्तेमाल करने के अधिकारों की रक्षा करता है।

फिरोज नाडियाडवाला की लीगल टीम ने ओटीटी प्लेटफॉर्म और प्रोडक्शन हाउस से मांग की है कि वे तुरंत बाबूराव किरदार वाले कंटेंट को दिखाना या बांटना बंद करें, इसे उनके प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और अन्य चैनलों से हटाएं, और लिखित रूप से वादा करें कि बिना अनुमति इसका दोबारा इस्तेमाल नहीं होगा। साथ ही, उन्हें 24 घंटे में माफी मांगने को कहा गया है। नोटिस में 25 करोड़ रुपये का हर्जाना और मुआवजा भी मांगा गया है, जो दो दिन में देना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो फिरोज नाडियाडवाला सिविल और क्रिमिनल कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *