भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट में भी मुश्किल में दिख रही है. हालांकि इस बार उसे दो नए बल्लेबाजों ने रन बनाकर टीम को उम्मीद दी. लेकिन पिछले मैच में बेहतरीन बैटिंग करने वाले मार्नस लाबुशेन (18) और स्टीव स्मिथ (0) फ्लॉप हो गए. इस बीच उस्मान ख्वाजा (81) ने एक छोर पर पांव जमाए हुए थे और वह कंगारू टीम के लिए उपयोगी रन बना रहे थे. इस बीच उन्होंने रवींद्र जडेजा की बॉल पर चौका जड़ने के इरादे से स्वीप शॉट लगाया तो केएल राहुल ने इस पर तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए बेहतरीन कैच लपक लिया.
इस पारी के दौरान उस्मान ख्वाजा 12 चौके जमा चुके थे और आज उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ कई मौकों पर रिवर्स स्वीप खेले. उन्होंने इस शॉट से कई चौके भी बटोरे. ऐसा ही कुछ उन्होंने एक बार रवींद्र जडेजा की बॉल पर पारी के 46वें ओवर में किया.
https://twitter.com/RohitTh21118778/status/1626494565745324032
लेकिन जब केएल राहुल ने उन्हें रिवर्स होते देख लिया तो वह पहले ही उनके शॉट का अंदाजा लगाकर अपनी बाईं ओर चल पड़े. ख्वाजा ने शॉट खेला तो कवर्स में खड़े राहुल ने इसे तुरंत ही डाइव लगाकर लपक लिया. नतीजा ख्वाजा आउट हो चुके थे और भारत में अपने पहले शतक से चूक गए.
वह राहुल का हैरतअंगेज कैच देखकर हैरान थे और कुछ पल पिच पर ही बल्ले के सहारे बैठ गए और फिर निराश होकर पवेलियन लौट गए. केएल राहुल का यह इस मैच में दूसरा कैच था. इससे पहले उन्होंने एक कैच दूसरी स्लिप में रहते हुए ट्रेविस हेड का कैच पकड़ा था.
इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 72 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 235 रन बना लिए हैं. ख्वाजा के अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने भी यहां फिफ्टी जमाई है. वह फिलहाल 61 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं. नागपुर टेस्ट की अपेक्षा में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग में काफी सुधार देखने को मिला है. नागपुर में सिर्फ 177 रन पर ऑलआउट होने वाली ऑस्ट्रेलिया यहां 250 के करीब पहुच गई है.