कोलकाता की महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले में डॉक्टरों का प्रदर्शन आज भी जारी है. इसी बीच सीबीआई की टीम आरोपी को क्राइम ब्रांच दफ्तर लेकर पहुंची, थोड़ी देर में क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी. उधर, डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) के डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक सरकार डॉक्टरों के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा.
आंदोलन के चलते आज भी OPD सहित कई सेवाएं प्रभावित रहेंगी. हालांकि, रेजिडेंट डॉक्टर्स के एक संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. इस बीच मामले की जांच अब सीबीआई के हवाले कर दी गई है. आज हड़ताल के दौरान देशभर में AIIMS और इंदिरा गांधी अस्पताल सहित कई हॉस्पिटल्स के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. इस केस को CBI के हवाले कर दिया गया है. आज CBI की टीम सीन को रिक्रिएट करेगी. AIIMS दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों ने बयान जारी कर हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है. AIIMS के डॉक्टरों की तरफ से कहा गया है कि कोलकाता वाली घटना पर एम्स समुदाय केंद्रीय संरक्षण अधिनियम के कार्यान्वयन की अपनी मांग को दोहराता है. आरजी कर एमसी एंड एच के डॉक्टर के लिए समर्थन जारी रहेगा. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि विदेशी नागरिक, फेलो और स्नातक सहित एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर अपनी हड़ताल जारी रखेंगे, जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों, वैकल्पिक ओपीडी, वार्ड और ओटी सेवाओं का निलंबन शामिल है. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं, आईसीयू, इमरजेंसी प्रोसीजर और इमरजेंसी ओटी चालू रहेंगी.