कोरबा : चूहा खाने के बाद खिड़की में फंसा धमना सांप, ऑफिस में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के मानिकपुर क्षेत्र स्थित इंटक कार्यालय में एक 7 फुट लंबा धामन सांप खिड़की की जाली में फंस गया। सांप चूहे का शिकार करने आया था। बताया जा रहा है चूहा खाने के बाद जाली में उलझ गया था, जिसे देखकर कार्यालय में मौजूद श्रमिक नेताओं में हड़कंप मच गया. यह आज सुबह करीब 9 बजे हुई। जब श्रमिक नेताओं ने देखा कि सांप जाली में फंसा हुआ है, तो उन्होंने तुरंत वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष को सूचित किया। सांप जाली में बुरी तरह फंसा था और बाहर निकलने में असमर्थ था। जितेंद्र सारथी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सांप को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए। सावधानीपूर्वक खिड़की में फंसे 7 फुट लंबे धामन सांप को जाली से बाहर निकाला और उसे सुरक्षित एक थैले में डाल दिया। इस दौरान उन्होंने सांप की स्थिति का लगातार मूल्यांकन किया ताकि कोई अनहोनी न हो।

स्नेक कैचर ने जानकारी दी कि धामन सांप जहरीला नहीं होता है। हालांकि, इसे देखकर लोग डर जाते हैं, लेकिन यह आमतौर पर किसी पर हमला नहीं करता। धामन सांप विभिन्न प्रजातियों और रंगों में पाए जाते हैं। सारथी ने बताया कि उनकी टीम सांपों की प्रजातियों को बचाने के लिए लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है।
उन्होंने कहा, “लोगों से अपील की जाती है कि सांप दिखने पर उसे मारने के बजाय तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचित करें, ताकि उसे सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा जा सके।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *