दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का 83 की उम्र में निधन हो गया. हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने निवास पर लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. दुखद बात ये है कि एक्टर ने 2 दिन पहले ही अपना 83वां जन्मदिन मनाया था और अब उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. टा श्रीनिवास राव पिछले कुछ दिनों से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे, जिसके बाद रविवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके जाने से हर किसी को गहरा सदमा लगा है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी एक्टर कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा- अपने वर्सेटाइल रोल्स से सिनेमा के दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है. लगभग 4 दशकों में सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका कलात्मक योगदान और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय रहेंगी.

‘विलेन और कैरेक्टर आर्टिस्ट के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनगिनत यादगार भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी. उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है. 1999 में, उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में जीत हासिल करके जनता की सेवा की थी. मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं

कोटा श्रीनिवास राव का जन्म साल 1942 में आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कांकिपाडु में हुआ था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1978 में फिल्म ‘प्रणाम खरीदू’ से की थी. चार दशक से भी लंबे अपने करियर में उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी समेत 750 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाए. अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई. कोटा श्रीनिवास राव के जाने से सेलेब्स समेत उनके तमाम चाहनेवालों को तगड़ा झटका लगा है.

कोटा श्रीनिवास राव ने यूं तो अनगिनत बेहतरीन फिल्मों में काम किया. मगर उनके करियर की कुछ अहम फिल्मों में ‘आहा ना पेल्लांता!’, ‘प्रतिगतना’, ‘खैदी नंबर 786’, ‘शिवा’ और ‘यमलीला’ शामिल हैं.

भारतीय सिनेमा में उनके बड़े योगदान के लिए उन्हें साल 2015 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्हें कई दूसरे अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. क्टिंग के अलावा वो राजनीति में भी एक्टिव थे. वो साल 1999 से 2004 तक विजयवाड़ा पूर्व विधानसभा से भाजपा के विधायक भी रहे. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में दिग्गज एक्टर के निधन से शोक है. उनके तमाम साथी कलाकार और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और नम आंखों से एक्टर को याद कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *