उत्तराखंड : बद्रीनाथ धाम में माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दब गए हैं जिसमें से 10 मजदूरों को बचा लिया है. जबकि 47 मजदूरों की तलाश जारी है. सूत्रों के मुताबिक ये सभी मजदूर बीआरओ के कॉन्ट्रैक्टर के तहत काम कर रहे थे. सभी मजदूर माणा गांव के पास निर्माण कार्य में लगे हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है.