दुर्ग में जमीन कारोबारियों पर लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बढ़े रजिस्ट्री शुल्क का विरोध कर रहे थे, कई हिरासत में
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जमीन की नई गाइडलाइन दरों को लेकर दुर्ग के जमीन कारोबारियों का आंदोलन आज सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। सुबह से ही बड़ी संख्या में कारोबारी कलेक्ट्रेट और रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। जमीन की गाइडलाइन दरों में वृद्धि के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हुआ. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जमीन कारोबारी काला गुब्बारा और काले झंडे लेकर कलेक्ट्रेट घेराव के लिए पैदल रवाना हुए. बढ़ती गाइडलाइन दरों से नाराज व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. संभावित तनाव को देखते हुए पुलिस ने कलेक्ट्रेट तक पहुंचने से पहले ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान भीड़ अचानक उग्र हो गई और हालात नियंत्रण से बाहर होने लगे, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद प्रदर्शन स्थल पर तनाव का माहौल रहा और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया.
