छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। इसी बीच पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से बड़े पैमाने पर निरीक्षकों (इंस्पेक्टर)का तबादला किया गया है। पुलिस स्थापना बोर्ड के फैसले के मुताबिक ये ट्रांसफर किए गए हैं। जिनमें 67 निरीक्षक, और 17 उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है।
इन तबादलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए उस पत्र से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें 3 साल से ज्यादा समय तक एक ही जगह पर जमें हुए अफसरों के ट्रांसफर की बात कही गई थी हालांकि इस पत्र के बाद ये तबादले की पहली लिस्ट है। इसके बाद जल्द ही पुलिस और प्रशासनिक विभागों में और भी ट्रांसफर पोस्टिंग के ऑर्डर जारी किए जा सकते हैं।