लाफ्टर शेफ के बाद पाकिस्तानी वर्जन का प्रोमो वायरल, शो की कॉपी देख यूजर्स बोले- कहीं तो नकल करना

पाकिस्तान लगभग हर चीज में भारत की कॉपी करने का पूरा ट्राई करता है. चाहे इंडियन प्रीमियर लीग की कॉपी पाकिस्तान प्रीमियर लीग हो या फिर टीवी शो ही क्यों ना हो. हाल ही में भारत के फेमस शो लाफ्टर शेफ के थीम को कॉपी करते हुए पाकिस्तान ने अपना कॉमेडी किचन शो बना लिया है. इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं कि कहीं तो कॉपी करना छोड़ दो पाकिस्तान वालों,

प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इसे देखकर आप भी कहेंगे कि ये लाफ्टर शेफ की कॉपी की गई है. इसमें पाकिस्तानी सेलिब्रिटी यास्म गिल, अमर खान, मरियम खान, आरजू, मुस्तफा चौधरी और शेफ सादात नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बताया गया है कि कश्मीर कॉमेडी किचन शो जल्द ही ग्रीन एंटरटेनमेंट पर टेलीकास्ट किया जाएगा. कलर्स का फेमस शो लाफ्टर शेफ के अब तक दो सीजन आ चुके हैं जिसमें पहले सीजन में अली गोनी और दूसरे सीजन में करण कुंद्रा विनर रहें. इस शो में खाना बनाने के साथ ही कॉमेडी का बेहतरीन तड़का लगता था. शो में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, निया शर्मा, अंकिता-विकी जैसे कई सेलिब्रिटी थे.

https://www.instagram.com/reel/DM-jB9hRqxb/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2a91cb27-95cb-4323-a446-b7a68eff8dd7

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *