बड़ी खबर : लद्दाख राज्य की मांग पर लेह में हंगामा, छात्रों ने CRPF की गाड़ी में लगाई आग, पुलिस पर पथराव

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में आज बुधवार को छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, CRPF की गाड़ी में आग लगा दी। दरअसल ये छात्र सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वांगचुक पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वांगचुक के नेतृत्व में छात्रों ने चार मांगे रखी हैं। मांगे ने पूरी करने के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बंद लागू कर दिया। वांगचुक के समर्थन में लोगों ने रैली निकाली। गृह मंत्रालय की लद्दाख के लोगों के साथ बातचीत जारी है। अगली बैठक 6 अक्टूबर को नई दिल्ली में होने वाली है।
साल 2019 में अनुच्छेद 370 और 35A हटाते समय जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए थे। सरकार ने उस समय ही राज्य के हालात सामान्य होने पर पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का भरोसा दिया था।