टॉयलेट में छिपा था तेंदुआ, पूंछ देखकर भागे घरवाले, रेस्क्यू के दौरान छत से कूदकर भागा

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक तेंदुआ घर में घुस आया। सोनामगर गांव में उत्तम साहू के घर के टॉयलेट में तेंदुआ छिपकर बैठा था। रविवार को घर वालों ने दरवाजे से झांककर देखा तो किसी जानवर की पूंछ दिखी। मामला नगरी इलाके का है। रविवार को जब उत्तम साहू के परिजन टॉयलेट का उपयोग करने के लिए गए तो वहां पूंछ हिलाता कोई जानवार दिखाई दिया। जिसके बाद टॉयलेट के गेट को बंद कर दिय। बाद में घर वालों ने दरवाजे से झांककर देखा तो तेंदुआ बैठा था।

उत्तम साहू के परिवार वालों ने तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग के टीम को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तेंदुआ हमला नहीं करे इसे देखते हुए टीम ने ग्रामीणों को घर से दूर रखा। विभाग ने बताया कि घर के पास पहाड़ी इलाका है जिस कारण से जंगली जानवर यहां तक आ जाते हैं। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करते हुए तेंदुए को निकलने के लिए रास्ते को क्लियर करवाया। तेंदुए को टॉयलेट से आंगन होते हुए बाहर निकाला गया। तेंदुआ छत से पर्दे में आया और फिर सड़क पर आ गया। कुछ लोगों को देखकर वह पहले उनकी तरफ दौड़ा, लेकिन डर के कारण सीधे पहाड़ी की ओर भाग गया। वन विभाग के मुताबिक, तेंदुए की उम्र करीब 10 साल की थी। छत में तेंदुआ ने ऐसी दौड़ लगाई की सभी देखकर हैरान हो गए। इसके बाद उसवने छत से सीधे सड़क पर छलांग लगा दी। लोगों ने एक-दूसरे को सतर्क करने के लिए आवाजें लगाईं। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। तेंदुआ जाने के बाद गांव के लोगो ने राहत की सांस ली। देर रात गांव में घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है। बिरगुडी रेंज के रेंजर ने बताया कि उत्तम साहू के घर टॉयलेट बना हुआ है। तेंदुआ कब घुस कर बैठ किसी को अंदाज नही लगा। जब परिजन टॉयलेट की ओर गए तो तेंदुए का पूंछ नजर आई जिसके बाद जानकारी दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *