शराब घोटाल : ED की चार्जशीट में चैतन्य बघेल की चैट, Big-Boss वॉट्सएप ग्रुप में सौम्या, ढेबर समेत कई लोग

छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ED (प्रवर्तन निदेशालय) की गिरफ्त में हैं। अब EOW (आर्थिक अपराध शाखा) भी उन्हें रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है। चार्जशीट में में दावा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने इस घोटाले से जुड़ी रकम का प्रबंधन किया और उसके वितरण में भी अहम भूमिका निभाई। ईडी ने पूरक चार्जशीट में कहा है कि आरोपी ने लगभग 1,000 करोड़ की काली कमाई को संभाला और उसका कुछ हिस्सा रियल एस्टेट कारोबार में निवेश किया।
सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि कैश के लेन-देन पर निगरानी रखने के लिए एक व्हाट्सऐप ग्रुप BigBoss बनाया गया था। इस ग्रुप में कथित तौर पर सौदेबाजी और हिस्सेदारी को लेकर बातचीत होती थी। ईडी का कहना है कि यह डिजिटल चैट उन साक्ष्यों में शामिल है, जो 7,000 पन्नों से अधिक की पूरक चार्जशीट के साथ कोर्ट में प्रस्तुत किए गए हैं।
ईडी ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कस्टोडियल रिमांड की मांग की। अदालत ने यह मांग ठुकराते हुए चैतन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उनकी अग्रिम ज़मानत अर्जी पर सुनवाई 19 सितंबर को होगी।