LIVE : नई परियोजनाओं से मिलेगी बिहार को ताकत- गयाजी के मंच पर बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं. वह गयाजी पहुंच च. पीएम मोदी यहां 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया और बिहार सरकार की भी जमकर तारीफ की. बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा एनडीए के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. गया जी की ये धरती अधात्म और शांति की धरती है., ये भगवान बुद्ध को बोध कराने वाली धरती है. यहां की सांस्कृतिक विरासत प्राचीन और समृद्ध है. यहां का नाम गयाजी करने के लिए मैं बिहार सरकार का अभिनंदन करता हूं. मुझे खुशी है कि गयाजी की विकास करने के लिए बिहार की डबल इंजन सरकार तेजी से से काम कर रही है. आज बिहार की 12000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है. इससे बिहार के उद्योगों को ताकत मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. नई परियोजनाओं के लिए लोगों को बधाई देता हूं. बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आज यहां अस्पताल और रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन हुआ है
LIVE: PM Shri @narendramodi launches developmental projects in Gaya Ji, Bihar. #एनडीए_का_नया_बिहार https://t.co/nBk0kcJ13U
— BJP (@BJP4India) August 22, 2025
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “आज प्रधानमंत्री यहां से राज्य भर में बिजली, सड़क और शहरी विकास से जुड़ी 14 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं, दो ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखा रहे हैं. इन सभी की लागत 13 हजार करोड़ से अधिक है, इन सब से बिहार को बहुत लाभ होने वाला है.
