LIVE : श्रीराम मंदिर में मंत्रोच्चार शुरू, थोड़ी देर में धर्म ध्वजारोहण, पीएम मोदी-मोहन भागवत मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराएंगे. पीएम मोदी इसके लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी दिल्ली से अयोध्या से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिये साकेत महाविद्यालय पहुंचे. पीएम मोदी साकेत महाविद्यालय से सड़क मार्ग से रोड शो की शक्ल में राम मंदिर के लिए निकले हैं. पीएम मोदी का यह दौरा आध्यात्मिक रूप से भी बेहद खास है, क्योंकि वे मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करेंगे और दोपहर 12 बजे मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे. यह ध्वजारोहण मंदिर निर्माण की पूर्णता और एक बड़े सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक माना जा रहा है. दोपहर के ठीक 12 बजे पीएम मोदी रामलला मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे. सुरक्षा बेहद कड़ी रहेगी और मंदिर परिसर में प्रवेश सिर्फ क्यूआर कोड आमंत्रित मेहमानों को ही मिलेगा. आम जनता के प्रवेश पर रोक रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *