लिव-इन तो कुत्तों का कल्चर है… अनिरुद्धाचार्य के बोल से फिर बवाल

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में रह रहे हैं। अब उन्होंने कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बीच फिर से ऐसी बात कही है कि लिव-इन के हिमायती लोगों से लेकर जानवरों के हिमायती भी नाराज हो सकते हैं। अनिरुद्धाचार्य ने कहा है कि लिव-इन जैसी चीज तो कुत्तों का कल्चर है, जो हजारों सालों से ऐसे ही रह रहे हैं। कथावाचक ने कहा है कि लिव इन में कुत्ते-बिल्ली रहते हैं। हमारे देश के कुत्ते हजारों साल से लिव इन में ही रहते हैं। ये लिव इन कुत्तों का कल्चर है। बाबा के बयान को लेकर मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रही है। कई लोग धर्माचार्य को ऐसी बातों और कॉमेंट से दूर रहने को कह रहे हैं तो वहीं कई लोग कहीं ना कहीं सपोर्ट भी कर रहे हैं। लड़के-लड़कियों का चरित्र हो या फिर समाज में फैल रही अश्लीलता, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य हर मुद्दे पर अपनी राय देते रहते हैं। अनिरुद्धाचार्य महाराज के देश और विदेश में लाखों भक्त हैं। वह सोशल मीडिया पर खूब देखे और सुने जाते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर कई मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। कुछ समय पहले उन्होंने लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि लड़कियों की शादी 18 साल की उम्र से पहले ही कर देनी चाहिए। वे अक्सर सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि वे हमेशा सच बोलते हैं और समाज को सही दिशा दिखाने की कोशिश करते हैं। वहीं, उनके आलोचकों का कहना है कि वे अक्सर विवादित बयान देते हैं और समाज में गलत संदेश फैलाते हैं।