लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने की राजा किंग चार्ल्स III से मुलाकात, वुमेंस टीम भी रही मौजूद

भारतीय मेंस और विमेंस क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के राजा किंग चार्ल्स III से सेंट जेम्स पैलेस में मुलाकात की। भारतीय मेंस और विमेंस टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। भारतीय विमेंस टीम जहां पांच टी-20 मैचों की सीरीज 3-2 से जीत चुकी है, जबकि टीम को 3 वनडे मैचों की सीरीज अभी खेलना है। वहीं, भारतीय मेंस टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है। उन्होंने दूसरा (लॉर्ड्स) टेस्ट 22 रन से जीता। इस खास मुलाकात में कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, और मुख्य कोच गौतम गंभीर भी मौजूद थे। टीम को क्लैरेंस हाउस गार्डन में किंग चार्ल्स III से मिलवाया गया, जहां उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की। इस खास मौके पर सभी खिलाड़ियों के साथ किंग चार्ल्स ने फोटो सेशन भी किया। मुलाकात पर कप्तान गिल ने कहा, किंग चार्ल्स III ने हमें बुलाया यह हमारे लिए सम्मान की बात है।
विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, किंग चार्ल्स III से मिलने का अनुभव खास रहा। यह हमारी उनसे पहली मुलाकात थी और वे बहुत ही दोस्ताना स्वभाव के हैं। उन्होंने आगे कहा, हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हमें खुद को दिखाने के बहुत मौके मिल रहे हैं। भारतीय विमेंस टीम ने हाल ही इंग्लैंड विमेंस की खिलाफ पहली बार इंग्लैंड में टी-20 सीरीज अपने नाम की। टीम ने 5 मैचों की सीरीज 3-2 से जीतीं। टीम 16 से 22 जुलाई के बीच 3 वनडे मैच भी खेलेगी।
भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा, किंग चार्ल्स III से मिलना शानदार अनुभव रहा। उन्होंने हमें बुलाया, यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात थी। बातचीत बहुत अच्छी रही। गिल ने बताया, किंग चार्ल्स ने हमें बताया कि पिछले टेस्ट मैच में हमारा आखिरी बल्लेबाज जिस तरह आउट हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण था। गेंद स्टंप्स पर लुड़क गई। हमने भी कहा कि वो मैच हमारी किस्मत से दूर रह गया, लेकिन आगे के मैचों में उम्मीद है कि भाग्य साथ देगा।
दोनों टीमों ने बहुत जुनून के साथ खेला। हमने पूरी मानसिक और शारीरिक ताकत झोंकी। पांच दिन तक चले टेस्ट को जब सिर्फ 22 रन से हारो, तो विजेता को जरूर बहुत खुशी मिलती है। उन्होंने यह भी कहा, जहां भी हम खेलते हैं, वहां हमें भारतीय फैंस का जबरदस्त समर्थन मिलता है, इसके लिए हम खुद को भाग्यशाली मानते हैं।