CG : आधी रात शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, घरवालों ने की जमकर की पिटाई…
सरगुजा: लखनपुर में आधी रात को शादी शुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को उसके ससुराल वालों ने पकड़ लिया. इस दौरान परिवार के सदस्यों ने युवक की जमकर पिटाई की और गांव में पंचायत बैठाई गई. प्रेमिका और उसके प्रेमी के हाथ पैर बांधकर सबके सामने बैठाया गया. महिला के पति ने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया. उसके बाद महिला को उसके प्रेमी के सुपुर्द कर दिया गया. हैरानी की बात तो यह है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका के बच्चे है. फिलहाल इस घटना की शिकायत किसी भी पक्ष की ओर से थाने में नहीं की गई है
यह पूरी घटना लखनपुर की है. भिट्टीकला महुआ टिकरा निवासी महिला का विवाह लखनपुर के पुहपुटरा गांव में हुआ था. महिला के दो बच्चे हैं. 22 सितम्बर की रात तेलाई कछार निवासी युवक उस महिला से मिलने के लिए उसके ससुराल पहुंच गया था. देर रात घर में प्रेमी प्रेमिका मौजूद थे, इसी बीच महिला के ससुराल वालों ने दोनों को पकड़ लिया. परिवार के सदस्यों ने युवक की जमकर पिटाई की और सोमवार को सुबह गांव में परिवार के सदस्यों ने पंचायत बुलाई. इस दौरान सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद रहे. गांव वालों के सामने महिला के ससुराल वालों ने अपनी बात रखी. इस घटना को लेकर पुलिस में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है. पंचायत में घंटों चली बहस के बाद महिला के पति ने उसे रखने से इंकार कर दिया है. महिला को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया गया है. अब इस घटना का वीडियो सीसीटीवी से वायरल हो रहा है. बड़ी बात यह है कि इस घटना की किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है.
